बढते तापमान से जनजीवन अस्तव्यस्त, हवा भी होने लगी गर्म

Patrika 2021-04-11

Views 9

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी के ये तेवर आने वाले महीनों के लिए चेतावनी भर है। जिस तरह से तेजी से तापमान बढ रहा है। उससे तो यही लगता है कि इस बार गर्मी पिछले सभी रिकार्ड तोड़ देगी। मेरठ में आज रविवार को अधिकतम तापमान बढकर 38 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हुई और यह 21 के आंकड़े को छू चुका है। तेजी से बढ रहे तापमान के बाद अब हवा में भी गर्माहट महसूस होने लगी है। जिसके चलते मौसम विभाग ने जल्द ही लू चलने का अंदेशा जताया है। हालांकि पहले ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस बार 20 अप्रैल के आसपास तेज लू चल सकती है। मौसम विभाग ने मई और जून में जबरदस्त गर्मी पड़ने की संभावना व्यक्त की है।
#UPweatheralert #Weathernews #Weatherreport

सड़के होने लगी खाली :—
आज गर्मी ने अपने तेवर दिखाए तो मेरठ में सड़कों से लोग गायब होने लगे। हालात यह है कि लोग गर्मी से बचने के लिए घरों से बाहर नहीं निकले। मेरठ की अधिकांश सड़कों पर इक्का—दुक्का वाहन चालकों और आम लोगों की आवाजाही बनी रही। गर्मी में तेज धूप और ऊपर से चल ही हल्की गर्म हवा से लोगों ने अभी से बचाव करना शुरू कर दिया है। अप्रैल के पहले सप्ताह से ही मौसम अपने कई रूप दिख चुका है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब मौसम विभाग ने जल्द ही लू चलने की भी संभावना जताई है। खास बात यह है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लू की तीव्रता अधिक रहेगी। महीने के दूसरे सप्ताह में ही लगातार बढ़ रही गर्मी लोगों के लिए चिंता का विषय बनी है। दोपहर की तेज धूप से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS