Sunrisers Hyderabad led by David Warner is all set to start their IPL 2021 journey against Kolkata Knight Riders. Eoin Morgan’s team will be upbeat as they have assured an overall balanced team. Both the teams have strong batting and bowling combinations and the contest should be interesting considering how close their matches have been in the past.
आईपीएल सीजन 14 का तीसरा मुकाबला केकेआर यानी कि कोलकाता नाईट राइडर्स और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा. आईपीएल 2021 में दोनों ही टीमों का ये पहला मुकाबला भी होगा. आपको बता दें, केकेआर की अगुवाई जहाँ पर मॉर्गन करने वाले हैं. वहीँ, डेविड वॉर्नर ऑरेंज आर्मी की कमान संभालेंगे.
#SRHvsKKR #IPL2021 #FansReaction