मंत्री व अन्य ने महाविद्यालय परिसर में पहुंच कर साफ सफाई की

Bulletin 2021-04-11

Views 17

शुजालपुर। नगर स्थित शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के नवीन भवन में कोविड केयर सेंटर के शुभारंभ होने से पूर्व वहां की व्यवस्थाओं को लेकर मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व स्थानीय प्रशासन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने अपने साथियों के साथ शनिवार सुबह महाविद्यालय परिसर में पहुंच कर साफ सफाई की गई। उल्लेखनीय है कि शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन अटल भवन में प्रारंभ होने वाले 100 बेड वाले कोविड केयर सेंटर के साथ छात्रावास भवन का उपयोग किया जाएगा। छात्रावास भवन को कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के भर्ती रहने पर उनके साथ रहने वाले परिजनो को रखने के लिए महाविद्यालय के पीछे बने छात्रावास भवन को आश्रय भवन के रूप में तैयार करने का निर्णय लिया गया है। वर्षों से बंद पड़े छात्रावास भवन व प्रांगण की साफ-सफाई मंत्री परमार स्वच्छता अभियान चलाकर शनिवार सुबह की। परमार ने स्वयं ने परिसर की साफ-सफाई करते हुए कचरे को उठाया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS