जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के अंतर्गत स्थित नकहा चौकी क्षेत्र के विकासखंड नकहा में दो गुटों में हाथापाई हो गई। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कराई गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक लखीमपुर-खीरी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पंचायती चुनाव को लेकर के दो गुटों में झड़प हुई।