सिटी स्कैन जांच के लिए परेशान हो रहे है लोग

Bulletin 2021-04-11

Views 7

शाजापुर। संक्रमण से लड़ रहे मरीजों के परिजनों और स्वास्थ्य सेवाओं के बीच हो रही खींचतान के दौरान शाजापुर स्वास्थ्य विभाग से लेकर जन प्रतिनिधियों तक की बड़ी लापरवाही सामने आई। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों के डॉक्टर संक्रमण का स्तर जाचने के लिए मरीजों की सीटी स्कैन करवा रहे हैं, जिसके चलते शहर के एक मात्र सीटी स्कैन सेंटर पर तीन से चार दिनों की वेटिंग शुरू हो गई। नतीजा यहा हुआ कि अब इस सेंटर पर विवाद होना शुरू हो गए। अपना नंबर नहीं आने के बात को लेकर शनिवार को एक मरीज के परिजनों और सेंटर के कर्मचारियों के बीच जमकर बहस बाजी शुरू हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत करा दिया। वह कुछ ही देर में राजस्व विभाग की टीम भी जांच के लिए पहुंच गई। टीम ने पूरे दिन में कितनी सीटी स्कैन हुई, इसकी जानकारी सेंटर संचालक से मांगी है। इधर एसडीएम एसएल सोलंकी ने बताया सीटी स्कैन सेंटर पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS