शाजापुर। जिले में रविवार को कोरोना के 68 नए मरीज मिले हैं, इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कोरोना के दो हजार 630 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से दो हजार 157 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 445 मरीज अभी सक्रिय हैं। इनमें से 409 मरीज शाजापुर और शुजालपुर के अस्पताल, होम आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर में उपचार ले रहे हैं। जबकि 36 मरीज इंदाैर, उज्जैन, भोपाल, देवास के साथ ही अन्य जिलों में भर्ती रहकर उपचार करा रहे हैं। जिले में सरकारी रिकार्ड अनुसार कोरोना से अब तक 28 लोगों की माैत हो चुकी है।