The IPL 2021 will roll into its fourth round on Monday (April 12) when Rajasthan Royals face Punjab Kings (erstwhile Kings XI Punjab) here at the Wankhede Stadium. Punjab outfit has adopted new team name and logo in search of better fortunes in the IPL 2021 without effecting too much change in the squad. On the other hand, the Royals will be eager to make amends for a poor run in the IPL 2020. They started so strongly but faltered as the tournament progressed under then skipper Steve Smith, who has been released and joined Delhi Capitals.
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल सीजन 14 का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. जबकि दोनों टीमों का ये पहला मैच होगा. राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आपस में लोहा लेने वाली है. एक तरफ केएल राहुल की टीम है. तो दूसरी तरफ संजू सैमसन की. दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज. अपनी-अपनी टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. राजस्थान और पंजाब के बीच हमेशा से टक्कर का मुकाबला होता आया है.इस टीम के खिलाफ बटलर का बल्ला खूब चलता है. तो पंजाब की तरफ से गेल और केएल राहुल का रिकॉर्ड राजस्थान के खिलाफ अच्छा है. राजस्थान रोयल्स की बात करें तो इस बार जोफ्रा आर्चर की कमी टीम को खलेगी. क्योंकि चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हैं. वहीँ, पंजाब किंग्स ने इस बार अपनी टीम को खूब मजबूत किया है. लगभग हर डिपार्टमेंट में टीम के पास बढ़िया विकल्प है. बस सही कॉम्बिनेशन के साथ टीम को उतरना होगा.
#RRvsPBKS #IPL2021 #SanjuSamson