आग ने मचाई तबाही, 74 कच्चे मकान जलकर खाक

Patrika 2021-04-12

Views 1

आग ने मचाई तबाही, 74 कच्चे मकान जलकर खाक
#Bhisan aag ne #machai Tabahi #74 kacche makan jalkar khak
आजमगढ़ महराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम के सात पुरवों में रविवार को आग का कहर जमकर बरसा। अगलगी की इस घटना में दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। एक छोटी सी बस्ती से शुरू हुई आग ने एक के बाद एक कर 74 कच्चे मकान को अपने आगोश में ले लिया। अगलगी की इस घटना में लोगों के घरों में रखे सिलिंडर व अन्य ज्वलनशील पदार्थों ने आग में घी का काम किया। तेज धमकों के साथ कई सिलिंडरों के फटने से चारो तरफ दहशत फैल गयी। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल दिखा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS