Gudi Padwa Puja Vidhi.The Hindu Panchag begins on the day of Gudi Padwa. This festival is celebrated with enthusiasm in the country. People wish each other new year for this festival. In Maharashtra, this festival is celebrated with pomp. In Maharashtra, this festival is celebrated with full rituals. On this day in Maharashtra, you will see a rangoli being made at the door of everyone's house. Apart from this, Swastik's mark is made with Rangoli. It is believed that by making Rangoli and Swastik's mark, there is a positive energy effect in the house.
गुड़ी पड़वा पूजा विधि.गुड़ी पड़वा के दिन हिन्दू पंचाग का शुभारंभ होता है। देश में यह त्योहार उत्साह के साथ मनाया जाता है। लोग इस पर्व की एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हैं। महाराष्ट्र में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इस त्योहार को पूरे रीति रिवाजों के साथ मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इस दिन आप को हर किसी के घर के दरवाजे पर रंगोली बनी हुई नजर आएगी। इसके अलावा रंगोली के साथ स्वास्तिक का निशान बनाया जाता है ऐसा माना जाता है कि रंगोली और स्वास्तिक का निशान बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है।
#Gudipadwa2021 #Pujavidhi #Gudipadwapujavidhi