Sonu Sood is ardently working to send migrant workers back home during the novel coronavirus lockdown. Many have lauded the actor for his efforts, the latest being Chief Minister of Punjab, Captain Amarinder Singh.
सोनू सूद कोरोना काल में मजदूरों और जरूरत मंद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने लाखों लोगों की मदद की और प्यार हासिल किया। देशभर में उन्हें इस मदद के लिए सराहा गया तो खूब सम्मान भी मिले। लेकिन अब सोनू सूद को नई जिम्मेदारी मिली है। सोनू सूद को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए पंजाब सरकार ने ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।
#brandambassador #SonuSood #Bollywood #covidvaccination