शाजापुर। बेरछा क्षेत्र में रुलकी- बेरछा मार्ग पर निर्माणाधीन पानी की टंकी का निर्माण कार्य बिना सुरक्षा साधनों के किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लगभग 6 करोड़ की लागत से बनने वाले वॉटर फिल्टर प्लांट व पानी की टंकी का निर्माण कार्य दो माह से अधिक समय से चल रहा है। योजना अंतर्गत बनने वाली पानी की टंकी का निर्माण रुलकी-बेरछा मार्ग पर किया जा रहा हैं, परंतु इस टंकी का निर्माण करने वाले कर्मचारी बिना प्लास्टिक केप पहने व बिना सुरक्षा साधनों का उपयोग किए टकी का निर्माण कर रहे हैं। निर्माणाधीन एजेंसी की लापरवाही हादसे का इंतजार कर रही हैं। साथ ही निर्माणाधीन पानी की टंकी की पर्याप्त तराई नहीं होने से मजबूती में फर्क पड़ रहा है, जबकि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी अपने निरीक्षण में इन निर्माण के दौरान छोटी-छोटी कमियां और सुरक्षा के बिंदुओं पर मौन धारण अनदेखा कर लेते है।