शाजापुर। शहर में 107 घंटे के टोटल लॉकडाउन के बाद आज लोगों को फौरी तौर पर थोड़ी राहत दी गई है आज फल सब्जी किराना जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों के लिए सुबह 7:00 से लेकर 11:00 तक चार घँटे दुकानों को खोलने के निर्देश के बाद आज बाजारों में सुबह होते ही लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी आपको बता दे कि शाजापुर में पिछले 107 घंटे से टोटल लॉकडाउन था दूध और मेडिकल के अलावा बाकी सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान बाजार पूरी तरीके से बंद थे लेकिन शहर में 19 अप्रैल तक लाकडाउन बढ़ाए जाने के बाद प्रशासन ने लोगों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए एक दिन के अंतराल पर सप्ताह में तीन दिन फल सब्जी और किराना इन तीनों दुकानों को सुबह 4 घंटे के लिए खोलने की छूट दी है लेकिन बाकी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बाजार अभी पहले की तरह 19 अप्रैल तक पूरी तरह बंद रहेंगे लंबे लॉक डाउन के बाद जब कुछ घंटों की छूट मिली तो बाजारों में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली,गौरतलब है कि शाजापुर में कोरोना के बढ़ती रफ्तार देखते हुए बीते 7 मार्च से 19 अप्रैल तक का एक लंबा लॉकडाउन जारी है।