देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन (Corona vaccine) की कमी भी सवाल बन गई है..सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) के प्रमुख अदार पूनावाला (Adar Poonawala) ने ये स्वीकार किया था कि उन्हें वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने के लिए तीन हजार करोड़ रुपये की जरुरत होगी. अदार पूनावाला के इस बयान पर एम्स प्रमुख रणदीप गुलेरिया (AIIMS chief Randeep Guleria) ने जवाब दिया है उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट को उत्पादन बढ़ाने के लिए करीब 6 महीने पहले ध्यान देना चाहिए था...हमारी स्पेशल रिपोर्ट में देखिए देश में टीका उत्सव (Teeka Utsav) का पहला दिन कैसा रहा?
#SerumInstitute #AdarPoonawala #RandeepGuleria