In the match number 4 of the Indian Premier League season 14, the team of Punjab Kings and Rajasthan Royals are face to face at the Wankhede Stadium in Mumbai today. Punjab Kings are batting first after losing the toss. The Punjab team's first setback came in the form of Mayank Agarwal long after which captain KL Rahul and Chris Gayle handled the innings and there is a half-century partnership for the second wicket.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के मैच नंबर 4 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने है। टॉस हारकर पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाज़ी कर रही है। पंजाब की टीम को पहला झटका काफी पहले मयंक अग्रवाल के रूप में लग गया था जिसके बाद कप्तान के एल राहुल और क्रिस गेल ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी है। लेकिन जब पंजाब किंग्स के लिए सब कुछ काफी आसान नज़र आने लगा था, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भी सेट हो गए थे तब राजस्थान के युवा गेंदबाज़ रियान पराग ने गेल का विकेट निकल उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।
#IPL2021 #PBKSvsRR #ChrisGayle