Chris Gayle on Monday became the first batsman in the history of the Indian Premier League (IPL) to achieve a massive feat, during the fourth game of the 14th season, against Rajasthan Royals at the Wankhede Stadium in Mumbai. Gayle became the first batsman in IPL to hit 350 sixes, achieving the tally with a massive six over deep square leg against Ben Stokes in the 8th over of the game.
आईपीएल इतिहास में अब क्रिस गेल के नाम 351 छक्के हो चुके हैं और वो आईपीएल में 350 छक्के लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गये हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वो पहले ही टॉप पर काबिज हैं। इसके साथ ही गेल ने पंजाब किंग्स की ओर से 86 छक्के पूरे कर लिये हैं।आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरा नाम एबी डिविलियर्स का है जो कि 237 छक्के लगा चुके हैं। वहीं सीएसके के कप्तान एमएस धोनी 216 छक्कों के साथ तीसरे तो रोहित शर्मा 214 छक्कों के साथ चौथे पायदान पर काबिज हैं।
#RRvsPBKS #ChrisGayle #350Sixes