देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave in India) के कहर से हाहाकार मचा है. इस बीच एक और परेशान करने वाली बात सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोवेल कोरोना वायरस का नया वैरिएंट (Novel Coronavirus Variant) पहले से ज्यादा खतरनाक और संक्रामक होने के साथ ही गुप्त होता जा रहा है
#Lockdownagain #Coronavirus #Coronanewcase