The second wave of Corona in the country is becoming uncontrollable. If we talk about new cases of corona in the last 24 hours, then 1.60 lakh corona cases have been registered, while 880 people have lost their lives.
देश में कोरोना के फिर डरावने आंकड़े आए सामने आए है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भारत में बहुत तेजी से फैल रही है। बीते 24 घंटे के अंदर नए मामलों में थोड़ी कमी देखी गई है लेकिन फिर भी ताजा आंकड़े 1 लाख 60 हजार के पार हैं। वहीं 880 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी. अब देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 36 लाख के पार पहुंच गया है।
#CoronavirusSecondWave #CoronavirusCasesUpdates #Covid19