कोविड प्रोटोकॉल तोड़ कर चालान शुल्क जमा करने लिए प्रत्याशियों की लगी भीड़
#corona protocol todkar #Challanjama karne ke liye #Pratyashiyo ki lagi Bhid
गाजीपुर के एसबीआई की मुख्य शाखा के परिसर में दिख रही भीड़ ये कोई आम भीड़ नहीं है। बल्कि पांचयत चुनाव के मैदान में उतारने वाले सभी पदों के प्रत्याशियों का है। जहां पर प्रत्याशियों द्वारा ट्रेजरी चालान जमा करने की होड़ लगी हुई है। जबकि शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा शुल्क जमा करने के लिए ऑनलाइन की सुविधा भी बताई गई है। बावजूद इसके प्रत्याशियों द्वारा कोविड नियमो के प्रोटोकॉल को दरकिनार कर ट्रेजरी चालान जमा करने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। जब मामले में लाइन में लगे प्रत्याशियों से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि चुनाव में प्रतिभाग करने के लिए चालान रशीद कटवाने के लिए आये है। इस दौरान लोगों ने भी माना की यहाँ पर कोविड नियमो का कोई पालन नहीं कर रहा है। यहां पर कोई 2 घंटे से तो कोई 6 घण्टे से अपने आपको लाइन में लगे बता रहे थे।