(Four lakh rupees stolen from Srimadhopur, sikar) राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में आज एक स्कूली व्याख्याता के सरे बाजार चार लाख रुपए उड़ा लिए गए। व्याख्याता महेश चुलेट ने बेटे की शादी के लिए रींगस बाजार स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकलवाए थे।