करणी सेना के अध्यक्ष का मधुबनी की घटना पर बड़ा बयान

Patrika 2021-04-13

Views 2

करणी सेना के अध्यक्ष का मधुबनी की घटना पर बड़ा बयान
#karni sena ke #Adhyaksh ka #Bada bayan
बलिया जनपद में पहुचे राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने बिहार के मधुबनी में हुई घटना पर बड़ा बयान दे डाला है। जहां एक ओर बातों बातों में मुख्यमंत्री शुशासन बाबू को हत्यारा बाबू कह डाला । वहीं वहां के स्थानीय विधायक को खुले तौर पर मीडीया के सम्मुख अंत करने की धमकी तक दे डाली । वीरू ने धमकी देते हुए कहा कि वहां का कोई स्थानीय झा विधायक है। जिसके बारे में मेरे लोगों द्वारा बताया गया है कि हत्यारे पे उस विधायक का वर्चस्व है। जो रावण सेना चलाता है। तो उस रावण को मैं खुले तौर पर कह देना चाहता हूँ कि रावण का अंत राम चन्द्र जी ने किया था और हम भी उन्ही के वंशज हैं। उन्होंने उस रावण का अंत किया और हम लोग तुम्हारा अंत करेंगे। अगर तुम्हें स्थानीय प्रसासन फासी नहीं देता है। तो जिस दिन छूटोगे तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS