रमजान के पाक महीने में हिना खान भी इबादत करते हुए सभी के लिए दुआ मांग रही हैं। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। शेयर्ड तस्वीरों में हिना ब्राइट येलो कलर का सूट पहनी दिख रही हैं, जो उनके लुक को फ्रेश फील देता देखा। यह कलर वाकई हिना पर काफी ज्यादा अच्छा लग रहा था
#Ramadan2021 #HinakKhanRamzanLook2021