अहमदाबाद। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने गुजरात में स्थिति गंभीर कर दी हैं। यहां के 4 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट के अलावा अब अन्य जिलों में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा असर अहमदाबाद और सूरत में देखा जा रहा है। जहां बीते रोज क्रमश: 2282 एवं 1441 नए कोरोना मरीज मिले। इतना ही नहीं, मंगलवार के दिन तो कोरेाना संक्रमण के नए मामलों ने गुजरात में पहले के सारे रिकार्ड तोड़ दिए।