In view of the huge rush of passengers at railway stations due to Corona, Indian Railways has announced to run additional special trains for Uttar Pradesh and Bihar. Accordingly, Central Railway Pune has started operating additional special trains between Bhagalpur and Danapur in Bihar. Also, Western Railway has announced to run summer special trains.
कोरोना के कारण रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बोहत ज्यादा भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसके मुताबिक सेंट्रल रेलवे पुणे ने बिहार के भागलपुर और दानापुर के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया है। साथ ही पश्चिमी रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।
#IndianRailway #SummerSpecialTrain #MumbaiToUP-Bihar