Former RR Player Harmeet Singh's mother Paramajeet Kaur passes away due to corona | Oneindia Sports

Views 27

Harmeet Singh lost his mother Paramajeet Kaur, 56, to Covid-19 on Monday, reports Gaurav Gupta. It was only on Sunday that Harmeet, who has now moved to Seattle, put out an urgent request on Instagram for a special injection. Harmeet Singh was a part of the triumphant U-19 World Cup winning squad in 2012 and returned with impressive performances in the tournament. Besides that, he also represented the Rajasthan Royals in the 2013 IPL season without featuring in the playing XI in a single match throughout the season.

कोरोना ने भयंकर रूप ले लिया है. और इस समय पूरा भारत कोरोना की चपेट में है. हर रोज लगभग दो लाख मरीज निकल रहे हैं. और लाखों मौते अब तक हो चुकी है. कोरोना का दूसरा स्ट्रेन सबसे ज्यादा खतरनाक है. और इसे रोक पाना सबसे कठिन है. कोरोनावायरस की वजह से लोग अपने परिवार के सदस्य को खो रहे हैं. और इस फेहरिस्त में एक नाम हरमीत सिंह का भी शामिल हो गया है. भारत की विश्वकप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हरमीत सिंह की मां का निधन हो गया है. हरमीत सिंह की मां का निधन कोरोना की चपेट में आने से हुआ है. हरमीत सिंह की मां परमजीत कौर ने कोरोना के कारण दुनिया को अलविदा कह दिया.

#HarmeetSingh #ParamjeetKaur #Rajasthan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS