शाजापुर। जिले पर कोरोना का कहर काल बनकर टूट रहा है, हर दिन लोगों की जान जा रही है तो एक ही दिन में नए मरीजों के सामने आने के पुराने रिकार्ड भी ध्वस्थ होकर नए रिकार्ड बन रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमण की समस्या शुरू होने से लेकर अब तक के रिकार्ड में पहली बार एक ही दिन में 223 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी शामिल हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना ने लोगों को परेशान कर दिया है। बावजूद लोग हिम्मत से काम ले रहे हैं और संक्रमण के शिकार लोगों की जान बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 सेल से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को एक ही दिन में 223 नए मरीज सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब 811 मरीज सक्रिय हैं, इनमें से 41 मरीज दूसरे जिलों में उपचार ले रहे हैं। लगातार बढ़ रही संक्रिय मरीजों की संख्या चिंता का सबब बनी हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि अधिकांश सक्रिय मरीजों की हालत ठीक है, जिसके चलते उन्हें होम आइसोलेशन में रखकर उपचार दिया जा रहा है। अस्पतालों में सिर्फ गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।