In India, the speed of uncontrollable corona is not taking its name. In the last 24 hours, more than 2 lakh new cases of corona have been reported in India. Talking about Maharashtra, 58 thousand 952 new cases have come up in the last 24 hours. In such a situation, Shiv Sena MP Sanjay Raut told about the situation in Maharashtra and appealed to the Modi government, if Corona is not controlled then it will become a big crisis.
भारत में बेकाबू कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. बात महाराष्ट्र की करें तो 58 हजार 952 नए केस पिछले 24 घंटे में सामने आए है. ऐसे में शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के हालात के बारे में बताया और मोदी सरकार से अपील की अगर कोरोना को कंट्रोल नहीं किया तो ये बहुत बड़ा संकट बन जाएगा.
#MaharashtraCorona #SanjayRaut #oneindiahindi