शाजापुर।"कोरोना हर जगह बारात लेकर पहुंच चुका है, बुआ बनकर आगे-आगे न नाचें, फूफा की तरह मुंह फुलाकर एक तरफ बैठे रहे।" जैसे जन-जागरूकता के संदेश, चार्ट, स्लोगन आदि के द्वारा पिछले करीब एक वर्ष से शहर के शा उ मा वि ज्योतिनगर के नवाचारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता व उनकी दस वर्षीय बिटिया अनन्या गुप्ता द्वारा बच्चों को, उनके पालकों को और आम लोगों को विभिन्न प्रकार की जन जागरूकता से संबंधित गतिविधियाें के माध्यम से इस वैश्विक कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस लाक डाउन में दोनों पिता-पुत्री एक बार फिर से लोगों को जागरूक के लिए अपने स्तर से गतिविधि करते हुए एक "कोरोना जन-जागरूकता ट्रेन" का निर्माण भी किया है। जो कि पूरी तरह शून्य निवेश नवाचार पर आधारित है, जिसमें कोल्डड्रिंक के छोटे-छोटे खाली अनुपयोगी पैकेटों को लेकर इस ट्रेन के सभी डिब्बे बनाएं गए हैं और सभी डिब्बों पर कोरोना जन-जागरूकता से संबंधित चित्र भी बनाएं गए हैं और स्लोगन भी लिखे गए हैं। यह जागरूकता ट्रेन दोनों पिता-पुत्री ने मिलकर बनाई।