The never-ending comparison of Virat Kohli vs Babar Azam continues as another former cricketer has had his say on the topic. Former Indian opening batsman Wasim Jaffer had a hilarious reaction to Babar Azam overtaking Virat Kohli in the ICC ODI rankings. As per the current rankings, Babar is now ranked one while Kohli is ranked two.
टीम इंडिया के कप्तान, रन मशीन विराट कोहली का आइसीसी वनडे रैंकिंग में बादशाहत बुधवार 14 अप्रैल को लगभग तीन साल बाद खत्म हो गई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने विराट कोहली को वनडे रैंकिंग्स के टॉप पोजीशन से ढकेल कर खुद नंबर 1 का ताज अपने सर पहन लिया है। बाबर आज़म की इस उपलब्धि पूरी क्रिकेट फैटरनिटी उनको बधाई दे रही है लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने बाबर आज़म की चुटकी ली है।
#BabarAzam #ViratKohli #ICCODIRankings