कानपुर।जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर Corona Infection की चपेट में आ रहे हैं। इन्हें संक्रमण कहां से मिला है? वह स्रोत पता नहीं लग पा रहा है। इस वजह से सारे चिकित्सा शिक्षक अपनी Covid जांच करा रहे हैं। इसके साथ ही स्रोत का पता लगाया जा रहा है। अगर संक्रमण की ट्रेसिंग न हुई तो डॉक्टर का Infection रोगियों के इलाज में मुसीबत बढ़ा सकता है।