Corona cases are increasing steadily. Meanwhile, the Kumbh Mela held in Haridwar is witnessing an explosion of corona, from which reports of saints and pilgrims getting infected daily, coronation has been confirmed in 30 sadhus in Haridwar so far. Meanwhile, the Niranjani Akhada announced its intentions to limit their participation in Kumbh Mela till April 17.
कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले में कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है, यहां से रोज संतों और श्रद्धालुओं के संक्रमित होने की खबर आ रही है।हरिद्वार में अब तक 30 साधुओं में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इसी बीच पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने बड़ा ऐलान किया है। निरंजनी अखाड़े ने 17 अप्रैल को कुंभ मेला समापन की घोषणा कर दी है।
#COVID19 #Haridwar #Uttarakhand #NiranjaniAkhara #KumbhMela #KumbhMela2021 #HarKiPauri