शाजापुर। अप्रैल माह में कोरोना पूरी ताकत से काल बनकर शाजापुर जिले पर टूट रहा है। स्थिति यह है कि महीने के 15 दिन में ही 1314 नए मरीज कोरोना के सामने आ चुके हैं। गुरुवार तक इनमें से 1039 मरीज सक्रिय थे। जबकि हर दिन मरीजों की मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में मौत का आंकड़ा उस तेजी से नहीं बढ़ रहा है जिस गति से अस्पतालों से सब निकल रहे हैं। शहर के मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में हर दिन बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार हो रहे हैं। लेकिन कोरोना से मरने वालों का सरकारी आंकड़ा जस के तस है। बहरहाल लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए। शहर के लोगों को संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता सावधानी और सुरक्षा के उपाय गंभीरता से करना चाहिए। क्योंकि इन दिनों अस्पतालों में भी इलाज मुहैया होना मुश्किल हो रहा है।