भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है. शहरों से अपने गृहनगरों में जाने के लिए प्रवासी श्रमिकों की भीड़ को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने अपनी ट्रेन सेवाओं को लगातार बढ़ाया है. ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा यात्रा विकल्प मिल सके. यात्रियों की संख्या को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
Indian Railways is continuously increasing the number of trains for the convenience of passengers. Railways have continuously increased their train services to take the crowd of migrant workers to their destination from cities to their hometowns. So that passengers can get maximum travel options. In view of the number of passengers, the Central Railway has decided to run additional special trains.
#IndianRailway #MigrantWorkers