Oxygen Cylinder Crisis: देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सिजन सिलेंडर की मांग काफी तेजी से बढ़ी है..... देश कई हिस्सों से अस्पताल में ऑक्सिजन की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं... अब लोग खुद ही संक्रमित मरीजों के लिए प्राइवेट सिलेंडर खरीदकर ले जा रहे हैं.... मुंबई में ऑक्सिजन की कई गुना मांग बढ़ जाने के कारण जंबो ऑक्सिजन सिलेंडर..... और उसकी रिफिलिंग के दाम आसमान छू रहे हैं...... यहां सिलेंडर के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं....
#CoronaCrisis #OxygenCylenderCrisis #Covid19India..