देशभर में लगातार 2 दिनों से रिकॉर्ड 2 लाख से ज्यादा कोरोना (Corona Case) के केस सामने आ रहे हैं....पिछले एक हफ्ते से बैठकों में राज्य सरकारों को सलाह दी गई है की वो ब्रिटेन मॉडल (UK model) को अपनाकर कोरोना का काबू पाए...सवाल ये है क्या हिंदुस्तान के लिए ब्रिटेन का प्लान जरुरी है, क्या वाकई हिंदुस्तान इस प्लान से कोरोना पर ब्रेक लगा सकता है.
#UKCovid19Model #Covid19Model #CoronaUpdate