Fakhar Zaman hist fifty of just 50 ball against South Africa in 4th T20I | वनइंडिया हिंदी

Views 51

Pakistan has lost 3 quick wickets as Fakhar Zaman (60), Babar Azam (24) and Haider Ali (3) all have quickly departed to the pavilion. Despite that Pakistan is well placed to chase 145 set by South Africa to win the 4 match T20 series 3-1. Earlier Pakistan started on a bad note as Mohammed Rizwan went back to pavilion without scoring. But it was one way traffic post that as last match centurion Babar Azam & Fakhar Zaman added 91 for the 2nd wicket. Zaman completed his 50 in just 27 balls.

फखर जमान, पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज. सिर्फ बड़े स्कोर ही बनाते हैं. इन दिनों गजब फॉर्म में चल रहे हैं. और अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल भी जीत रहे हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरिज में अपना दूसरा दोहरा शतक जड़ने से चूक गए थे. और अगले ही मैच में फिर उन्होंने शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. फखर जमान का बेस्ट फॉर्म चल रहा है. ये उनके करियर का सबसे सुनहरा दौर है, इसलिए तो टी20 टीम में भी इस प्रदर्शन के बाद उन्हें शामिल कर लिया गया था. चौथे टी20 मैच में इस बल्लेबाज ने दम दिखाया. गजब की बल्लेबाजी की और मैदान पर खूब तोड़-फोड़ मचाया. गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. फखर जमान ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की पारी खेली. इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज ने पांच चौके और चार छक्के लगाए. फखर जमान लगभग में टीम के लिए मैच फिनिश करने वाले ही थे.

#FakharZaman #PAKvsSA #BabarAzam

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS