शाजापुर। जिले में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं तो दूसरी और लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ्य भी हो रहे हैं। अप्रैल माह के 15 दिन में ही 456 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इनके अलावा शुक्रवार शाम तक 149 मरीज और भी कोरोना स्वस्थ हो चुके हैं जिन्हें डिस्चार्ज किया गया। इनमें हर उम्र के लोग शामिल हैं। कुछ को तो गंभीर बीमारी भी थी किंतु उन्होंने समय पर उपचार लिया और सावधानी रखी। जिससे वह कोरोना पर जीत हासिल कर आज पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। जिला अस्पताल के डॉ. आलोक सक्सेना का कहना है कि समय पर उचित उपचार लिया जाए तो कोरोना से आसानी से जीता जा सकता है।