कानपुर के नौ अस्पतालों के गुरुवार को सभी 1327 बेड फुल हो गए। बुधवार को इन Hospital में 620 बेड खाली थे। गुरुवार को 18 मरीजों को Hospital से छुट्टी दी गई तो 638 बेड खाली हो गए। लेकिन गुरुवार को ही 1290 Infected बढ़ने से सारे बेड फुल गए। बाकी बचे 652 Corona मरीजों को Home quarantine किया गया है। यदि इनमें से किसी की हालत बिगड़ती है तो उसे भर्ती करने का संकट खड़ा हो जाएगा।