The CoBRA commando of Central Reserve Police Force (CRPF) who was released recently by the Naxals from their captivity in Chhattisgarh, received a red carpet welcome on reaching his hometown here today.
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद बंदी बनाए गए कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मन्हास आखिरकार अपने घर जम्मू पहुंच गए. जम्मू एयरपोर्ट पर राकेश्वर की मां, पत्नी और बच्ची भी उन्हें लेने के लिए पहुंचे थे. राकेश्वर को ठीक देखकर हर किसी की आंखें खुशी से नम दिखी. तिलक लगाकर और हार पहनाकर राकेश्वर का स्वागत किया गया.
#CRPF #RakeshwarSingh #OneindiaHindi