Delhi Capitals will take on Punjab Kings in the 11th match of Indian Premier League 2021 at Wankhede Stadium in Mumbai on Sunday, 18 April. Both Delhi Capitals and Punjab Kings have one win from two matches each and are coming with loss in their respective last match. Delhi Capitals put up a good fight against Rajasthan Royals and were in good position at one stage but couldn’t win the match. On the other side, Punjab Kings is coming with a big loss at the hands of Chennai Super Kings. Their top order batsmen just couldn’t handle the top quality bowling of Deepak Chahar.
आईपीएल के पहले सुपर संडे में डबल हेडर का मुकाबला होगा. यानी चार टीमें भिड़ेंगी. दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले कोलकाता और बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें शानदार है. और दोनों को ही पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पंजाब को जहाँ चेन्नई से मात मिली. वहीँ, दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स ने हराया था. दिलचस्प बात ये है कि दिल्ली और पंजाब ने दो-दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें एक-एक जीत दोनों ही टीमों को मिली है. बस नेट रन रेट की वजह से टेबल में ऊपर नीचे है. पंजाब और दिल्ली के कप्तान भारत की टीम में विकेटकीपिंग की लड़ाई लड़ रहे हैं. जी हाँ, रिषभ पन्त और केएल राहुल. दोनों विकेटकीपर कप्तान अब अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए लड़ेंगे. इस टीम के खिलाफ केएल राहुल ने 14 गेंदोमे पचासा ठोकने जैसा रिकॉर्ड भी बना चुके हैं.
#IPL2021 #DCvsPBKS #KLRahul