सुसनेर। कोरोना काल में सुविधाओं और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे सुसनेर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को 26 वर्षीय महिला स्टाफ नर्स कोरोना पाजिटिव पाई गई है। स्टाफ नर्स के पाजिटिव पाए जाने के बाद उसे होम आइसोलेट कर दिया गया है। नर्स अस्पताल के जनरल भर्ती वार्ड में ड्यूटी दे रही थी। अब उसी के पाजिटिव पाए जाने से अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं। बता दें कि सुसनेर अस्पताल में छह स्टाफ नर्स हैं, उसमें से जिला चिकित्सा अधिकारी ने तीन नर्सों को आगर अटैच कर लिया। अब बची तीन में से भी एक पाजिटिव पाई गई है, जिसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। कोविड वैक्सीनेशन में भी परेशानी आ रही है।