70 वर्षीय वृद्ध महिला की इस तरह ली जान, मचा हड़कंप
#70saal ke #Mahila ki #li jaan #macha hadkamp
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंडल शंकरपुर निवासी 70 वर्षीय महिला रामादेवी पत्नी नरेंद्र सिंह घर पर अकेली थी। उसका पुत्र देवेन्द्र भवन निर्माण के लिए ईंट लेनें भट्टे पर गया था। दोपहर बाद जब वह घर लौटा तो उसकी माँ रामादेवी लहुलुहान हालत में पड़ी थी। उसके सिर में गंभीर चोट थी जिससे खून निकल रहा था।और बताया की बक्से मे 38 हजार रूपये रखे थे बदमाश वह भी लूट ले गये।