Non Technical Popular Categories Phase 7 Exam date will be expected to release very soon by the Railway Recruitment Board. The 6th phase exam for recruitment to NTPC posts in Railways is going to end on 08.04.2021.
रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के 7 वें फेज की परीक्षा तारीखों को लेकर छात्र बोर्ड की तरफ से किसी आधिकारिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि नोटिफिकेशन कभी भी जारी हो सकता है। . छठें फेज की परीक्षा 08 अप्रैल को ही समाप्त हो चुकी है. अब सातवें फेज के नोटिफिकेशन और परीक्षा शेड्यूल का इंतजार है. कहा ये भी जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के कारण इसमें देरी हो रही है.
#RRBNTPC #7thPhaseExam #Railway