Chief Minister of Bihar, Nitish Kumar on Sunday announced that all schools, colleges, and other educational institutions will remain shut till May 15, in view of the second wave of Coronavirus. The chief minister was addressing a press conference on Sunday. He also announced to impose a night curfew in the state from 9 pm to 5 am.
बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से कोरोना नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम के बारे में बताया। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के बाहर बसे अपने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने राज्य में लौट आएं.
#Coronavirus #Bihar #NitishKumar #OneindiaHindi