According to Hindu Panchang, Chaitra Navratri has started on Tuesday, April 13, 2021. Worshiping the nine forms of the mother is worshiped for the whole nine days. Mother Mahagauri is worshiped on the eighth day of Navratri. On this day, along with regular puja, havan is also done in the house. Ashtami Tithi is very important in Navratri. Durga Ashtami which falls in Navratri is also known as Mahashtami. Navratri ends on Navami Tithi on the next day of Ashtami. On this day, after observing the ninth form of Mother Adishakti Bhavani, worshiping mother Siddhidatri and worshiping the girl, the nine days of Navratri are fasted. The Navami Tithi falling in Chaitra Navratri is very special for the devotees. On this day, with the end of Navratri, the birth anniversary of Lord Rama is also celebrated, hence the Navami date of Chaitra Navratri is called Mahanavami and Ramnavami. Let us know how many dates are in the year 2021 Chaitra Navaratri, Ashtami and Navami Tithi, what is the auspicious time of both days and Kanya Puja Vidhi.
हिंदू पंचांग के अनुसार 13 अप्रैल 2021, दिन मंगलवार से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो गई हैं। पूरे नौ दिनों तक मां के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना करने का विधान है। नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी का पूजन किया जाता है। इस दिन नियमित पूजा के साथ ही घर में हवन भी करवाया जाता है। नवरात्रि में अष्टमी तिथि का बहुत महत्व होता है। नवरात्रि में पड़ने वाली दुर्गा अष्टमी को महाअष्टमी भी कहा जाता है। अष्टमी के अगले दिन नवमी तिथि पर नवरात्रि का समापन होता है। इस दिन मां आदिशक्ति भवानी के नौवें स्वरूप माता सिद्धिदात्री का पूजन और कन्या पूजन करने के पश्चात नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत का पारण किया जाता है। चैत्र नवरात्रि में पड़ने वाली नवमी तिथि भक्तों के बेहद लिए बेहद खास होती है। इस दिन नवरात्रि समापन के साथ ही भगवान श्री राम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है, इसलिए चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को महानवमी और रामनवमी कहा जाता है। चलिए जानते हैं कि वर्ष 2021 चैत्र नवरात्रि में कितनी तारीख को हैं अष्टमी और नवमी तिथि, क्या है दोनों दिनों के शुभ मुहूर्त और कन्या पूजन विधि।
#ChaitraNavratri2021 #AshtamiMuhurat2021