दिल्ली सरकार ने राज्य में छह दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। केजरीवाल ने बताया कि LG साहब के साथ हुई मीटिंग के बाद हमने ये तय किया कि आज रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया जा रहा है। केजरीवाल वे कहा कि दिल्ली के अंदर कोरोना की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति काफी कमजोर हो गई है। दिल्ली का हेल्थ सिस्टम अपनी सीमा पर पहुंच गया है। किसी भी सिस्टम की अपनी सीमाएं हैं। अगर हेल्थ सिस्टम ढह गया तो दिल्ली में त्रासदी आ जाए।
#Coronavirus #Covid19 #coronainair