The corona virus epidemic has wreaked havoc in the country. Now in the meantime, corona in Delhi is setting a new record every day. It has become difficult to keep everyone in hospitals in increasing number of patients daily. In view of this, Yamuna Sports Complex and Commonwealth Village are being converted into temporary hospitals for Corona patients.
कोरोना वायरस महामारी ने देश में अपना कहर ढहा रखा है वंही अब इस बीच दिल्ली में कोरोना रोज एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। मरीजों की रोज बढ़ती संख्या में सबको अस्पतालों में रख पाना मुश्किल हो गया है। इसे देखते हुए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कॉमनवेल्थ विलेज को कोरोना मरीजों के लिए अस्थायी अस्पतालों में बदला जा रहा है।
#CoronaPatients #Delhi #CovidCareCentre