Lockdown has been announced once again in Delhi. After the lockdown was announced, there were long lines at liquor shops in Delhi. Whether women, what men, whether old people are seen engaged in these lines. Here a woman even claimed that the one who cannot inject will make alcohol.
दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा हो गई है. लॉकडाउन के ऐलान के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर लंबी लंबी लाइनें लग गईं। क्या महिला, क्या पुरुष, क्या वृद्ध सभी इन लाइनों में लगे नजर आए. यहां एक महिला ने तो ये तक दावा कर दिया कि जो इंजेक्शन नहीं कर सकता वो अलकोहल कर देगा.
#DelhiLockdown #LiquorShops #oneindiahindi