The border dispute between India and China is still going on. After recent commander-level talks, China has refused to back down from Hot Spring and Gogra Post. Now on this refusal, former Congress President Rahul Gandhi has targeted. Rahul Gandhi on Monday alleged that the government was endangering the national security of the country and its talks with China were fruitless.
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अब भी जारी है. हाल में हुए कमांडर स्तरीय बातचीत के बाद चीन ने हॉट स्प्रिंग और गोगरा पोस्ट से पीछे हटने से इनकार कर दिया है. अब इसी इनकार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही है और चीन के साथ उसकी बातचीत निरर्थक रही है.
#IndiaChinaDispute #RahulGandhi #oneindiahindi