बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिदिन नए कोरोना मरीजों और कोविड से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दहशत पैदा कर रही है. उत्तर प्रदेश में भी कोविड महामारी ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में आज रात से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है.
The second wave of uncontrolled corona virus has been causing havoc in the country. Every day the huge increase in the number of new corona patients and deaths from Kovid is causing panic. In Uttar Pradesh too, the Kovid epidemic has taken a terrible form. In view of the increasing cases of Corona, it has been decided to implement the lockdown in five cities of Uttar Pradesh from tonight to April 26.
#UttarPradeshLockdown #UPLockdown #oneindiahindi