नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना की जाती है। नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। 20 अप्रैल यानी कल मंगलवार को अष्टमी मनाई जाएगी। अष्टमी को दुर्गा अष्टमी या महाअष्टमी भी कहा जाता है। नवरात्रि में कन्या पूजन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन छोटी कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनकी पूजा की जाती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि एवं निरोगी का आशीर्वाद लेते है ।नवरात्रि में दुर्गा पूजा के दौरान अष्टमी पूजन का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन मां दुर्गा के महागौरी रूप का पूजन किया जाता है। सुंदर, अति गौर वर्ण होने के कारण इन्हें महागौरी कहा जाता है। जानें चैत्र नवरात्रि दुर्गा अष्टमी मंत्र ।
In Navaratri, nine forms of Maa Durga are worshiped for 9 days. Ashtami and Navami Tithi have special significance in Navratri. Ashtami will be celebrated on Tuesday, April 20 i.e. tomorrow. Ashtami is also called Durga Ashtami or Maha Ashtami. Virgo worship is considered very important in Navratri. On this day, little girls are worshiped as the goddess. With this, we take blessings of happiness, prosperity and health. Know Chaitra Navratri Durga Ashtami Mantra Video.
#ChaitraNavratri2021 #DurgaAshtamiMantra